Munawar Faruqui को लेकर बोलीं उर्फी जावेद, ‘वो मेरी तरह नहीं है
Urfi Jawed Praised Munawar Faruqui: मुनव्वर फारूकी इस वक्त सातवें आसमान पर हैं. बिग बॉस 17 के विनर बनने के बाद मुनव्वर की पॉपुलैरिटी में चार चांद लग गए हैं. हर तरफ मुनव्वर के ही चर्चे हैं. सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स भी मुनव्वर के फैन बन गए हैं. इन्हीं में से एक हैं फैशन क्वीन उर्फी जावेद. जी हां, उर्फी जावेद ने पैपराजी से बात करते हुए मुनव्वर की जमकर तारीफ की हैं.
इन दिन मुंबई में सोशल नेशन इवेंट चल रहा है, जिसमें सोशल मीडिया का हर स्टार और बॉलीवुड सितारें शिरकत कर रहे हैं. ये इवेंट 2 दिन से चल रहा है. इवेंट के दूसरे दिन उर्फी जावेद भी इसमें शामिल हुई. इस दौरान मीडिया ने उनके साथ बातचीत की, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
मुनव्वर फारूकी की मुरीद हुईं उर्फी जावेद
उर्फी जावेद इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बात करती नजर आ रही हैं. रिपोर्टर उर्फी से मुनव्वर को लेकर सवाल करते हैं. इसके जवाब में उर्फी कहती हैं कि- मुनव्वर मेरी तरह नहीं है उसकी फैन फॉलोइंग मुझसे करोड़ गुना ज्यादा है. आई लव मुनव्वर…मुनव्वर बेस्ट है और दिल का भी बहुत अच्छा है.