आज की ख़बर

NEET-UG 2024 की काउंसलिंग स्थगित; आज 6 जुलाई से शुरू होने वाली थी

NEET UG Counselling: नीट-यूजी 2024 की काउंसलिंग में शामिल होने का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी सूचना है। नीट के आधिकारिक सूत्रों से यह जानकारी दी जा रही है कि, आज 6 जुलाई से शुरू होने वाली NEET UG की काउंसलिंग फिलहाल अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है। हालांकि, काउंसलिंग स्थगित किए जाने को लेकर अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। ज्ञात रहे कि, NEET-UG एग्जाम को लेकर पूरे देश में विवाद छिड़ा हुआ है। एग्जाम में गड़बड़ी को लेकर बवाल हो रहा है। यह पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई के लिए दाखिल है।

पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी हो चुकी है। इस दौरान नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि NTA ने सुप्रीम कोर्ट को 6 जुलाई से नीट यूजी की काउंसलिंग शुरू होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG की काउंसलिंग पर रोक नहीं लगाई थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने यह जरूर कहा था कि, आगे अगर परीक्षा में गड़बड़ी की पुष्टि होती है और ऐसे में अगर हमारे फैसले में परीक्षा रद्द की बात शामिल होगी, तो हो चुकी काउंसलिंग भी अपने आप रद्द हो जाएगी। जहां इसीलिए अभी सरकार की सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को होने वाली सुनवाई पर नजर है। माना जा रहा है कि, इसी के चलते NEET-UG 2024 की काउंसलिंग स्थगित की गई है।

यह भी पढ़ें ...  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने फिर दिए संकेत; एक्स पर लिखी ये बात…
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button