राष्ट्रीय

देर रात तक बार में छलक रहे थे इंदौर के पब में जाम, अफसरों ने बंद कराया

इंदौर में एक अप्रैल से आहते बंद कर दिए गए है। बार और पबों में भीड़ ज्यादा नजर आने लगी है। अफसरों को देर रात तक पबों केे खुले होने की सूचना मिल रही थी। शनिवार रात अफसरों की टीम पबों की जांच करनेप पहुंची तो निर्धारित समय के बाद भी पबों पर शराब पीते लोग नजर आए।

तेज संगीत के बीच जाम छलकाए जा रहे थे और युवक-युवती नशे मेें लड़खड़ा रहे थे। साढ़े 11 बजे बाद खुले मिले पबों को अफसरों ने बंद करा दिया। बार से खाने के सेंपल भी लिए गए, जिन्हेें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। जांच दल में एसडीम अंशुल खरे के साथ नगर निगम, पुलिस विभाग और खाद्य विभाग की टीम शामिल थी।

बिना फायर एनअेासी के चल रहा था बार, बंद कराया

जांच के दौरान अफसरों को टिकटेकटो बार में फायर एनअेासी नहीं मिली। न ही अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त उपकरण बार में नजर आए। अफसरों नेे बार का संचालन बंद करा दिया। जांच के दौरान सभी पबों के गुमाश्ता लाइसेंस, फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट और खाने सें सेंपल लिए गए।

यह भी पढ़ें ...  अधिक गर्मी के कारण भारत में बढ़ी ब्लैकआउट की संभावनाएं, बिजली ग्रिड की क्षमता हो सकती है खत्म

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button