पंजाब सरकार के खिलाफ याचिका खारिज:किसान आंदोलन पर हरियाणा सरकार को हाई कोर्ट से झटका,
पंजाब सरकार के खिलाफ याचिका खारिज किसान आंदोलन को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को झटका दिया है. किसान आंदोलन और सुरक्षा को लेकर हरियाणा सरकार की याचिका पर सुनवाई से हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की जिम्मेदारी है, हाई कोर्ट की नहीं.
दरअसल, हरियाणा सरकार ने राज्य की सीमा पर भारी मशीनरी लाने और बड़ी संख्या में किसानों के जमा होने का मामला हाई कोर्ट में उठाया और पंजाब सरकार से कार्रवाई करने को कहा. हाई कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट से पंजाब सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. हरियाणा सरकार ने कहा था कि किसान संशोधित ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ शंभू सीमा पर पहुंचे थे। इससे कानून-व्यवस्था को खतरा पैदा हो गया है. पंजाब सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। पंजाब सरकार के खिलाफ याचिका खारिज