
PM Modi Delhi High Court: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनावी बैन लगाने की मांग वाली एक याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की गई है। इस याचिका पर आज सुनवाई की जानी थी।
लेकिन जज सचिन दत्ता, जिन्हें मामले की सुनवाई करनी थी। वो छुट्टी पर चले गए। जिसके बाद अब इस याचिका पर 29 अप्रैल सोमवार को सुनवाई की तारीख तय की गई है। देखना यह होगा कि, इस याचिका को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का रुख क्या होता है?
पीएम मोदी के खिलाफ याचिका क्यों दाखिल?
दरअसल, एडवोकेट आनंद एस.जोंधले द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिक दाखिल की गई है। याचिका में कहा गया है कि, पीएम मोदी लगातार हिंदू देवी-देवताओं और धार्मिक स्थलों के नाम पर वोट मांग रहे हैं।
इस बार लोकसभा चुनाव में भी वह देवी-देवताओं और धार्मिक स्थलों के नाम पर वोट पाना चाहते हैं। इसलिए पीएम मोदी को चुनाव लड़ने से अयोग्य ठहराया जाये और उनके चुनाव लड़ने पर 6 साल का बैन लगाया जाए।
पीएम के खिलाफ साजिश करना देशद्रोह
इससे पहले एक मामले की सुनवाई में दिल्ली हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी सामने आ चुकी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि, देश के पीएम के खिलाफ साजिश करना देशद्रोह के बराबर है।