सरगुन मेहता और एमी विर्क की ‘किस्मत’ एक बार फिर रिलीज हुई

क़िस्मत फ़िल्म दोबारा रिलीज़
सरगुन मेहता और एमी विर्क स्टारर फिल्म ‘किस्मत’ पंजाबी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्म मानी जाती है। इस फिल्म में रोमांस, कॉमेडी और ट्रेजेडी कूट-कूट कर भरी है. ये फिल्म आपको हंसाएगी भी और रुलाएगी भी. 2018 में जब ये फिल्म रिलीज हुई तो फिल्म जबरदस्त हिट रही. अब फिल्म की रिलीज का दोबारा ऐलान कर दिया गया है. आइए हम आपको बताते हैं क्यों:
फरवरी के महीने को प्यार का महीना कहा जाता है। प्यार की खुशबू हवा में है. ऐसे में अगर आपको सिनेमाघरों में अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक फिल्म देखने का मौका मिले तो आप निश्चित तौर पर यह मौका छोड़ना नहीं चाहेंगे। वैलेंटाइन वीक के इस खास मौके पर फिल्म ‘किस्मत’ सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो गई है। ये फिल्म आज यानी 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. एमी विर्क ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘सरप्राइज…किस्तम वैलेंटाइन वीक पर दोबारा रिलीज हो रही है।’