पुलिस प्रवक्ता लियो कोसिंस्की ने कहा कि गोलीबारी स्टोर के अंदर ही हुई है और हमलावर ने इसे अकेले ही अंजाम दिया है।अमेरिका के वर्जीनिया के चेसापीक में सेंटारा नॉरफॉक जनरल हॉस्पिटल की ओर से कहा गया कि पांच लोगों का उन्होंने इलाज किया है।
अमेरिका में गोलीबारी के मामले सामने आते रहे हैं। कभी किसी स्कूल के अंदर तो कहीं किसी मॉल में गोलीबारी के मामले देखे गए हैं। साल 2022 में ही लगभग 601 फायरिंग के मामले आ चुके हैं।साल 2021 में बंदूकों से होने वाली हिंसा में 45,000 लोगों की मौत हुई थी।