अंतर्राष्ट्रीयअपराध

अमेरिका के वॉलमार्ट में अंधाधुंध फायरिंग से छह की मौत, इस साल गोलबारी के 601 मामले आए सामने

अमेरिका के वर्जीनिया के चेसापीक में वॉलमार्ट सुपरमार्केट में एक बंदूकधारी की गोलीबारी में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि स्टोर मैनेजर ने ही अंधाधुंध फायरिंग की। बाद में उसने खुद को भी गोली मार ली , जिससे उसकी मौत हो गई। चेसापीक शहर ने इस घटना की ट्वीट कर पुष्टि की है। कई अन्य लोग भी घायल हो गए हैं। हमलावर ने गोली क्यों चलाई इसकी कोई जानकारी नहीं है।

पुलिस प्रवक्ता लियो कोसिंस्की ने कहा कि गोलीबारी स्टोर के अंदर ही हुई है और हमलावर ने इसे अकेले ही अंजाम दिया है।अमेरिका के वर्जीनिया के चेसापीक में सेंटारा नॉरफॉक जनरल हॉस्पिटल की ओर से कहा गया कि पांच लोगों का उन्होंने इलाज किया है।

अमेरिका में गोलीबारी के मामले सामने आते रहे हैं। कभी किसी स्कूल के अंदर तो कहीं किसी मॉल में गोलीबारी के मामले देखे गए हैं। साल 2022 में ही लगभग 601 फायरिंग के मामले आ चुके हैं।साल 2021 में बंदूकों से होने वाली हिंसा में 45,000 लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें ...  फ़्रांस ने दंगों को दबाने के लिए 45,000 पुलिस, बख्तरबंद वाहन तैनात किए

Source link

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button