धर्म आस्थाराष्ट्रीय

बारिश ने देशभर में मचाया तांडव; हिमाचल में बहे वाहन, पंचकूला में नदी में बही कार-देखें Live वीडियो

बारिश ने देशभर में मचाया तांडव,कुल्लू में भारी बारिश के कारण 8 वाहन क्षतिग्रस्त हुए। पंचकूला में नदी में बही कार-देखें Live वीडियो

बारिश के चलते देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। दिल्ली-मुंबई समेत उत्तराखंड, हिमाचल समेत अन्य प्रदेशों में भी बारिश का सिलसिला जारी है। जिन राज्यों में अभी मॉनसून की बारिश नहीं हो रही है, वहां भी प्री मॉनसून गतिविधियों के कारण मौसम में बदलाव नजर आ रहा है। एक तरफ बारिश के चलते जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। तो वहीं कई जगहों पर मॉनसून की बारिश मुसीबत बनकर सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें : – पंचकूला में माथा टेकने आई महिला कार समेत नदी में बही,देखें रेस्क्यू का VIDEO

दरअसल, पंचकूला के खड़क मंगोली में एक मंदिर में माथा टेकने के लिए आई एक महिला की कार पानी की उफनती लहरों में बह गई। कार में महिला चालक और उसकी माता सवार थी तभी भारी बारिश के चलते नदी में अचानक उफान से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए और नदी के किनारे गाड़ी खड़ी गाड़ी नदी की उफनती लहरों में बह गई। घटना की जानकारी मिलते ही पंचकूला पुलिस और NDRF की टीम मौके पर पहुंच कर अलर्ट मोड पर आ गई और महज कुछ ही देर में महिला की गाड़ी को सुराक्षित बाहर निकाल लिया। बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार महिला को मामूली चोटें आई है और उसे पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें : -जुगनूओं ने पी ली है शराब, अब सूरज को भी यह गाली देंगे’, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी एकता पर ली चुटकी
यह भी पढ़ें ...  राजधानी में बर्तन बेचने की आड़ में मकानों की करते थे रेकी, 3 आरोपी गिरफ्तार

वहीं, हिमाचल प्रदेश में जारी मूसलाधार बारिश ने राज्य में तबाही मचाना शुरू कर दी है। कुल्लू के मौहल खड्ड में जलस्तर बढ़ने से 8 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। खड्ड किनारे पार्किंग में खड़े वाहन पानी के बहाव में कुछ दूरी पर बहकर अटक गए। जेसीबी से सभी वाहनों को खड्ड से बाहर निकालने का कार्य जारी है। हिमाचल प्रदेश में शनिवार को मॉनसून ने दस्तक दी। तबसे पहाड़ों में जमकर बारिश जारी है। जिसके कारण नदी का जल स्तर बढ़ गया है, जिसके कारण कुल्लू के मौहल खड्ड में जलस्तर बढ़ने से किनारे पर पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां बह गईं। गाड़ियों को जेसीबी से बाहर निकालने का कार्य जारी है।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button