राज्य

UP : यूपी कैबिनेट का महत्वपूर्ण फैसला- नीति मंजूर, 2125 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगी गेहूं खरीद

UP : यूपी कैबिनेट का महत्वपूर्ण फैसला- नीति मंजूर, 2125 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगी गेहूं खरीद
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Wed, 12 Apr 2023 01:34 AM IST

प्रदेश सरकार ने गेहूं खरीद नीति को हरी झंडी दे दी है। यह मंजूरी कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिये दी गई है। इसके तहत 2125 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद होगी। खाद्य विभाग, मंडी परिषद, पीसीएफ, यूपी कोऑपरेटिव यूनियन, उपभोक्ता सहकारी संघ, राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम और भारतीय खाद्य निगम के 6 हजार केंद्रों के माध्यम से यह खरीद होगी।

कुल 60 लाख मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य रखा गया है। किसानों को गेहूं की बिक्री के लिए खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। यहां बता दें कि प्रदेश में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद प्रारंभ कर दी गई है। हालांकि, सरकारी क्रय केंद्रों पर अभी गेहूं की आमद काफी कम है।

यह भी पढ़ें ...  अतीक के घर से मिले रजिस्टर में कोड वर्ड में मिले नाम, असद को 'राधे' और गुलाम को लिखा 'उल्लू'

चावल अनुसंधान केंद्र वाराणसी को और जमीन दी जाएगी
चावल पर काम कर रहे चावल अनुसंधान केंद्र वाराणसी को अब और अतिरिक्त भूमि दी जाएगी। इसके लिए मंगलवार को कैबिनेट बाईसर्कुलेशन प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। अब यह संस्थान और विकसित हो सकेगा। अपर मुख्य सचिव डा. देवेश चतुर्वेदी के मुताबिक यह अनुसंधान केंद्र चावल पर अच्छा काम कर रहा है।

काला नमक चावल पर किया गया अनुसंधान और इसका कार्य प्रशंसनीय रहा। ऐसे में इसे और विकसित करने का प्रस्ताव लाया गया है। इस संस्थान को अब 0.97 हेक्टेयर जमीन और दी जाएगी। पांच हेक्टेयर से ज्यादा जमीन इसे पहले दी जा चुकी है।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button