राज्य

UP Corona: प्रदेश में कोरोना के 91 नए रोगी मिले, कुल मरीजों की संख्या 543

प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 91 नए मरीज मिले हैं। इसमें ललितपुर में 20, गौतमबुद्ध नगर में 10, गाजियाबाद में 15 और लखनऊ में 14 एवं अन्य जिलों में एक से दो मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 543 हो गई है।

प्रदेश में कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हर स्तर पर सावधानी बरती जा रही है। सभी जिलों में कोविड-19 अस्पताल तैयार किए जा रहे हैं। तैयारियों को परखने के लिए 10 एवं 11 अप्रैल को माकड्रिल किया जाएगा। सभी जिलों में कोविड पॉजिटिव लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डा. लिली सिंह ने निर्देश दिए हैं कि अस्पतालों में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त व्यवस्था करें। कोविड अस्पताल व कोविड वार्ड सक्रिय करें। अस्पतालों व मेडिकल कालेजों में आक्सीजन प्लांट को चालू रखा जाए।

साल में दूसरी बार 13 नए संक्रमित

यह भी पढ़ें ...  जवान ने साथी को गोली मारकर हत्या की दूसरे जवान पर भी 4 राउंड फायरिंग आरोपी हिरासत में

लखनऊ में कोरोना की रफ्तार तेज हो रही है। सोमवार को विभिन्न इलाकों से 13 नए संक्रमित मिले हैं। साल में ऐसा दूसरी बार है जब एक दिन में इतनी ज्यादा संख्या में मरीज मिले हैं। पिछले सप्ताह भी कोरोना यह आंकड़ा छू चुका है। नए मिले मरीजों को लेकर राहत की बात यह है कि इनमें से किसी को भर्ती नहीं कराना पड़ा है।

ये सभी होम आईसोलेशन में हैं। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि आलमबाग, अलीगंज, रेडक्रॉस, इंदिरानगर, मोहनलालगंज, सिल्वर जुबली, टुड़ियागंज से एक-एक व चिनहट, एनके रोड, सरोजनीनगर से दो-दो संक्रमित मिले हैं। इनमें पांच पुरुष व आठ महिलाएं हैं।चार मरीजों ने वायरस को मात दी है। जिले में सक्रिय केस बढ़कर 59 हो गए हैं। सीएमओ ने लोगों को मास्क लगाकर घर से निकलने व भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने सलाह दी है।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button