केंद्र सरकार का बड़ा फेरबदल; कई IAS-IPS अफसर बदले, चंडीगढ़ से इन अफसरों का तबादला
IAS-IPS Officers Transfers: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने प्रशासन और पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है। एजीएमयूटी कैडर के कई आईएएस और आईपीएस इधर से उधर कर दिए गए हैं। इस कड़ी में चंडीगढ़ से भी 3 अफसरों का तबादला हो गया है। यहां 1 आईएएस और 2 आईपीएस अफसर तब्दील किए गए हैं।
एजीएमयूटी कैडर के आईएएस रूपेश कुमार, आईपीएस केतल बंसल और आईपीएस मृदुल को केंद्र ने चंडीगढ़ से वापस बुला लिया है। आईएएस रूपेश कुमार की जहां अब जम्मू-कश्मीर में नियुक्ति की गई है तो वहीं आईपीएस केतन बंसल और आईपीएस मृदुल को दादर-नगर हवेली और अरुणाचल प्रदेश नियुक्ति दी गई है।
चंडीगढ़ आए नए अफसर कौन?
केंद्र सरकार ने अब जिन आईएएस और आईपीएस अफसरों को चंडीगढ़ नियुक्त किया है। उनमें एजीएमयूटी कैडर 2006 बैच की आईएएस प्रेरणा पुरी की जम्मू-कश्मीर से चंडीगढ़ नियुक्ति की गई है। इसी प्रकार 2009 बैच के आईएएस स्वप्निल नाइक को अरुणाचल प्रदेश से चंडीगढ़ भेजा गया है। जबकि एजीएमयूटी कैडर 2015 बैच आईपीएस मंजीत और आईपीएस गीतांजली खंडेलवाल को अंडमान-निकोबार से चंडीगढ़ नियुक्त किया गया है।