देश विदेश

केजरीवाल पर कल सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; जेल से बाहर आने की उम्मीद में दिल्ली CM

दिल्ली शराब नीति घोटाले में आरोपी सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर कल सुप्रीम कोर्ट से बड़ा फैसला आने वाला है। दरअसल, केजरीवाल की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका और जमानत की अपील पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को अपना फैसला सुनाने जा रहा है। इससे पहले 5 सितंबर को सुनवाई पूरी करने के साथ सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अगर सुप्रीम कोर्ट के फैसले में सीबीआई द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी को अवैध माना जाता है या फिर केजरीवाल को जमानत दे दी जाती है तो ऐसे में फिर दिल्ली सीएम एक लंबी कैद के बाद जेल से बाहर आ जाएंगे।

अब देखना यह होगा कि, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलती है या फिर उन्हें अभी जेल में भी अपने दिन गुजारने पड़ेंगे। कल सब साफ हो जाएगा। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भूइयां की बेंच की तरफ से केजरीवाल पर फैसला सुनाया जाना है। इन दोनों जजों की बेंच ने ही CBI द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में सीएम अरविंद केजरीवाल की दाखिल याचिका और जमानत की अपील पर सुनवाई की थी। ईडी के बाद सीबीआई ने 26 जून को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल को जमानत दिये जाने का हर तरह से विरोध किया है। सीबीआई का कहना है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी अवैध नहीं है। उनकी शराब घोटाले में प्रमुख संलिप्तता है।

यह भी पढ़ें ...  दुर्गा मंदिर से आरती कर लौट रही नाबालिग से गैंगरेप
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button