आज की ख़बर

ग्रजेुएशन कर रहे हैं तो ‘आरबीआई 90 क्विज’ में लें हिस्सा…बनें लखपति

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) इस वर्ष अपनी 90वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर आरबीआई की ओर से देशभर में कार्यक्रमों की एक सीरीज आयोजित की जा रही है। इसके तहत आरबीआई कालेजों के स्नातक छात्रों के लिए राष्ट्रव्यापी प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर रहा है। इसमें नेशनल राउंड में प्रथम तीन स्थान पर आने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार मिलेगा। प्रथम पुरस्कार दस लाख, द्वितीय आठ लाख और तृतीय पुरस्कार छह लाख रुपए है। प्रतिभागिता के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। अंतिम तिथि 17 सितंबर को रात नौ बजे तक है। स्नातक स्तर के इच्छुक विद्यार्थी आरबीआई पोर्टल rbi90quiz.in/students/register लिंक पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में देशभर के कालेजों में स्नातक पाठ्यक्रम में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं। पहला चरण ऑनलाइन 19 और 21 सितंबर की सुबह नौ बजे से रात के नौ बजे तक आयोजित है। क्विज हिंदी वअंग्रेजी में होगा। राज्यस्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कॉलेजों को क्विज के अगले राउंड के लिए चुना जाएगा। दूसरा चरण राज्यस्तरीय होगा, इसमें एलिमिनेशन राउंड के बाद चयनित किए गए कालेज ऑन-स्टेज क्विज में भाग लेंगे। राज्यस्तरीय क्विज के विजेता जोनल राउंड में जाएंगे। तीसरे और चौथे (जोनल व राष्ट्रीय) चरण होगा, इसमें जोनल राउंड के विजेता नेशनल राउंड में प्रतिस्पर्धा करेंगे। क्विज में राज्यस्तर से आगे हर स्तर पर पुरस्कार दिए जाएंगे। वही, सभी प्रतिभागियों को आरबीआई की ओर से प्रमाणपत्र भी जारी किए जाएंगे। प्रतियोगिता संबंधी विशेष जानकारी विद्यार्थी आरबीआई की वेबसाइट https//rbi.org.in से ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें ...  चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर लैंडस्लाइड;
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button