पिस्तौल से भरा सूटकेस फेंकने वाले आरोपी गिरफ्तार
फरीदकोट-फरीदकोट शहर के टैहना टी पॉइंट पर पुलिस नाके को देख पिस्तौलों से भरा सूटकेस फेंक फरार होने वाले दोनों आरोपियों को भटिंडा काउंटर इंटेलीजेंस व फरीदकोट पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपियों का नाम रेशम सिंह निवासी वाड़ा भाई का घलखुद जिला फिरोजपुर व अजय कुमार निवासी रामसर जिला फाजिल्का है। फरीदकोट की एसएसपीडा प्रिग्य जैन ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार उक्त पकड़े गए दोनों आरोपी मध्य प्रदेश से अवैध पिस्टल 20,000 में खरीद के लाते थे और यहां पंजाब में इसे 50,000 में बेंचते थे। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी अब तक कपूरथला, फाज्लिका, फिरोजपुर, मोगा व अन्य जिलों में पिस्तौल की सप्लाई कर चुके हैं। युवाओं में बढ़ता हथियारों का शौक हथियार सप्लायरों के लिए बड़ा बाजार बन गया है।
इसी का फायदा उठाने के लिए आए दिन पंजाब में हथियार सप्लायर पकड़े जा रहे हैं। कभी बिहार से कभी मध्य प्रदेश कभी राजस्थान से व अन्य राज्यों से लाकर हथियार पंजाब में सप्लाई कर रहे। फिलहाल, पंजाब में अवैध हथियार सप्लाई की जो सप्लाई लाइन बनी है वह मध्य प्रदेश से पंजाब को आ रही है ऐसे में इस सप्लाई लाइन को तोडऩा पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। एसएमपी ने बताया के पकड़े गए इन आरोपियों पर पहले भी कई केस दर्ज है और एक आरोपी रोशन सिंह पर तो पूरे पंजाब में 14 केस दर्ज है।