बजट में इनकम टैक्स को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान
NDA Govt Budget 2024: केंद्र की एनडीए सरकार ने आज अपना पूर्ण बजट 2024-25 पेश कर दिया. प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद के लोकसभा सदन में सुबह 11 बजे से बजट पेश किया। वह बजट को लेकर लगभग 1.30 घंटे से ज्यादा बोलीं। सरकार के इस बजट पर पूरे देश की नजर थी। खासकर नौकरीपेशा-सैलरी वाले मध्यमवर्गी टैक्सपेयर्स लोग इनकम टैक्स में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद लगाए बैठे थे। जहां सरकार ने भी बजट में इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया। हालांकि, सरकार ने ज्यादा बड़ी राहत तो नहीं दी है लेकिन टैक्स स्लैब में बदलाव होने से कुछ राहत तो मिलने ही वाली है।
बता दें कि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐलान किया है कि, न्यू टैक्स रिजीम में टैक्स स्लैब को संशोधित किया जाएगा। हालांकि, पुराने टैक्स इनकम टैक्स स्लैब में किसी भी तरह के बदलाव की घोषणा नहीं की गई है। वित्त मंत्री के मुताबिक, न्यू टैक्स रिजीम के तहत अब स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 75 हजार रुपये की जा रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि, नौकरीपेशा वाले सैलरीड इंडिविजवल और पेंशनरों के लिए न्यू टैक्स रिजीम में तीन लाख रुपये सालाना आय तक कोई टैक्स नहीं लगेगा।
वहीं 3 लाख से 7 लाख सालाना आय पर 5% टैक्स देना होगा। जबकि 7 लाख से 10 लाख की सालाना आय पर 10% टैक्स, 10 लाख से 12 लाख सालाना आय पर 15% टैक्स, 12 लाख से 15 लाख सालाना आय पर 20% टैक्स और 15 लाख से ऊपर सालाना आय पर 30% टैक्स देना होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि, टैक्स स्लैब में इस संसोधन से नौकरीपेशा वाले टैक्सपेयर्स लोगों को सालाना करीब 17,500 रुपये का फायदा होगा।