बब्बर खालसा ने ली ग्रेनेड अटैक की जिम्मेदारी
चंडीगढ़
चंडीगढ़ में बीते दिन बुधवार शाम को यह सेक्टर 10 के एक घर पर हुए ग्रेनेड अटैक की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली है। हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया नाम के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट अपलोड की गई है, जिसमें इस हमले की जिम्मेदारी लेने के साथ ही जालंधर के नकोदर में 1986 की घटना का जिक्र भी किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट में लिखा गया हैए यह ब्लास्ट 1986 में मारे गए लोगों की याद में है। साथ ही पोस्ट में ब्लास्ट में मारे गए लोगों को शहीद बता कर उन लोगों के फोटो भी जारी किए गए हैं। उधर बुधवार को हुए इस ब्लास्ट के मामले में एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दो संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो सेक्टर 43 के बस स्टैंड के पास का बताया जा रहा है। पुलिस ने इन दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है। इससे पहले चंडीगढ़ पुलिस ने जिस ऑटो में हमलावर आए थेए उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया।
जांच में उसकी कोई भूमिका सामने नहीं आई है। चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारी लखविंदर सिंह ने बताया कि पूर्व एसएसपी के आवास की कड़ी को जोड़ कर जांच की जा रही हैए सभी एजेंसियां अलग-अलग एंगलों से जांच कर रही हैं। हमलावरों ने सेक्टर 43 के पास से ऑटो रेंट पर लिया था। जब हमलावरों ने बम फेंका तो ऑटो चालक डर गया था और घटनास्थल से तेजी से भागाए लेकिन इस मामले में उसकी इंवॉल्वमेंट नहीं दिख रही। अभी सर्च जारी है। पंजाब के अलावा कई राज्यों में टीमें भेजी गई हैं। हमलावर कहां से आएए इसकी भी जांच अभी चल रही है। चंडीगढ़ की सेक्टर.10 की कोठी पर फैंके गए ग्रेनेड का सेफ्टी लीवर पुलिस को मौके से मिल गया है।