Asaram Gets Parole: एक तरफ जहां डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम फरलो पर 21 दिन के लिए जेल से बाहर आया है तो वहीं दूसरी तरफ दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम (82 साल) को भी अब पैरोल मिल गई है। आसाराम को यह बड़ी राहत राजस्थान हाईकोर्ट ने दी है। हाईकोर्ट ने आसाराम को 7 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर निकाला है। आसाराम को जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंद रखा गया है। पैरोल मिलने से करीब 11 साल आसाराम का जेल से बाहर आना होगा। सजा काटने के दौरान आसाराम को पहली बार पैरोल मिली है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से आसाराम को यह बड़ी राहत स्वास्थ्य खराब होने के चलते दी गई है। 7 दिनों की ये पैरोल आसाराम को इलाज के लिए मिली है। बताया जा रहा है कि, आसाराम को पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए महाराष्ट्र ले जाया जाएगा। आसाराम ने अपनी स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देते हुए हाईकोर्ट में पैरोल दिए जाने की गुहार लगाई थी। जहां हाईकोर्ट ने आसाराम की गुहार मंजूर कर ली और इलाज कराने के लिए आसाराम को सात दिनों की पैरोल दे दी।
हाईकोर्ट की ओर से जारी पैरोल आदेश के तहत कहा गया कि, आसाराम 7 दिनों की पैरोल में जेल से बाहर आकर अपना इलाज करवा सकते हैं। हालांकि, इस दौरान वह पुलिस की हिरासत में ही रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, इससे पहले राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से आसाराम की पैरोल याचिका दो बार खारिज की जा चुकी थी। बता दें कि इस साल फरवरी महीने में आसाराम बापू की तबीयत बिगड़ गई थी। उनको सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद एम्स जोधपुर ले जाया गया था।