पंजाब
विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं
फाजिल्का, 26 अप्रैल
सिविल सर्जन फाजिल्का डाॅ. चन्द्रशेखर एवं जिला महामारी विशेषज्ञ डाॅ. सुनीता कंबोज के दिशा निर्देश एवं एसएमओ डबवाला क्लान डाॅ. हस्ता कलां के अंतर्गत आने वाले गांव वैले शाह उत्तर के सरकारी हाई स्कूल में पंकज चौहान के नेतृत्व में स्कूल के विद्यार्थियों को विश्व मलेरिया दिवस के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों के बीच पोस्टर मेकिंग और क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किये गये। इस मौके पर एसआई कंवलजीत सिंह बराड़ ने मलेरिया बुखार के लक्षण व बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर स्कूल के अध्यापक, स्वास्थ्य कर्मी गुरजंट सिंह व गुरजीत सिंह मौजूद रहे।