सुखना लेक के पास मरा मिला युवक, गले पर चोट के निशान
Chandigarh Dead Body Found: चंडीगढ़ में सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई। जब सुखना लेक के नजदीक एक लाश देखी गई। यह लाश एक युवक की थी। जिसकी उम्र 30 से 35 साल के करीब बताई जा रही है। हालांकि, युवक के बारे में अधिक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस ने मृत युवक को अपने कब्जे में ले लिया है और उसकी पहचान करते हुए बनती कार्रवाई की जा रही है।
गले पर चोट के निशान
बताया जाता है कि, सुखना लेक की बैकसाइड जंगल क्षेत्र में युवक मृत अवस्था में पड़ा था। वहां से किसी निकलते हुए जब युवक को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की गई। पुलिस मृत युवक को लेकर सेक्टर-16 के अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि, युवक के गले में चोट के निशान पाये गए हैं। युवक की मौत अभी संदिग्ध बनी हुई है। युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है। अभी कुछ स्पष्ट नहीं है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई युवक की लाश
सेक्टर-16 अस्पताल में डॉक्टरों के मृत घोषित करने के बाद मृत युवक की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है। पुलिस ने युवक की लाश मोर्चरी में रखवा दी है. पुलिस का कहना है कि, पोस्टमार्टम होने के बाद जब रिपोर्ट सामने आएगी तभी यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की हत्या हुई है और उसने खुद जान दी है। तब तक पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।