चंडीगढ़
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के दफ्तर पहुंचे शख्स को आया हार्ट अटैक, IAS ऑफिसर ने ऐसे बचाई जान, VIDEO हो रहा वायरल
चंडीगढ़ में हाउसिंग बोर्ड के सीईओ यशपाल गर्ग की मुस्तैदी की वजह से एक व्यक्ति की जान बच गई। बताया जा रहा है बुधवार सुबह एक व्यक्ति चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के ऑफिस में एक मामले की सुनवाई के सिलसिले में आया था। इसी दौरान वह शख्स अचानक से गिर गया।
वहीं, उस दौरान चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड में मौजूद लोगों ने उस शख्स को कुर्सी पर बिठाया, जिसके बाद चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के सीईओ यशपाल गर्ग ने उसको सीपीआर दिया। उन्होंने इस शख्स की सीपीआर देकर जान बचा ली, इसके साथ ही बाद में फिर उसे पानी भी पिलाया गया। जिसके बाद उसे हाउसिंग बोर्ड की ही गाड़ी से सेक्टर 16 अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि अब उस व्यक्ति की हालत स्थिर है।