फिरोजपुर
अपनी जायज मांगों को लेकर एक सितंबर 2024 से संगरूर के डीसी दफ्तर के आगे लगातार भूख हड़ताल पर बैठे कंप्यूटर अध्यापकों द्वारा जहां 22 दिसंबर 2024 से मरणव्रत शुरू कर दिया गया है वही आम आदमी पार्टी के मंत्रियों और विधायकों को तीखे रोष का सामना करना पड़ रहा है इसी लड़ी के तहत आज सूबे भर के कम्प्यूटर अध्यापकों ने गंभीरपुर में शिक्षा मंत्रीके घर बड़ी गिनती में इक_े होकर जबरदस्त रोष प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों संबंधी आवाज बुलंद की। है उन्होंने बताया एक सितंबर 2024 से संगरूर के डीसी दफ्तर के आगे लड़ी बार भूख हड़ताल शुरू की गई थी पर चार महीनों का लंबा इंतजार बीत जाने के बाद भी सूबा सरकार द्वारा उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
मौके अलग-अलग जत्थेबंदियों के नेताओं, सरकारी अध्यापक यूनियन के सूबा प्रधान सुखविंदर सिंह चाहल, कैलाश कुमार डेलीवेजेस यूनियनए गुरविंदर सिंह जीटीयू, मनप्रीत सिंह गुरमीत कौर डीटीएफ सतनाम सिंह रंधावा जगतार सिंह खमाणो जीटीयू वैज्ञानिक, नरेंद्र जोत सिंह कुलदीप सिंह गिल जसविंदर सिंह औजला डीटीएफ , सुखदेव डानीवाल, जोशीला तिवारी डीटीएफ , पीएसओ जिला प्रधान राणा प्रताप के साथ-साथ अलग-अलग किसान जत्थेबंदियों के नेताओं ने कंप्यूटर अध्यापकों के प्रति राज्य सरकार के व्यवहार की सख्त शब्दों में निंदा की उन्होंने साझे रूप में कहा एक तरफ जहां मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना बनाया जा रहा है वही मुख्यमंत्री के घर आगे मरण व्रत पर बैठे कंप्यूटर अध्यापक मुख्यमंत्री को दिखाई नहीं दे रहे जो की निंदनीय है इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है कंप्यूटर अध्यापक ने ऐलान किया संघर्ष के अगले पड़ाव में 11 जनवरी को आम आदमी पार्टी के सूबा प्रधान अमन अरोड़ा के घर के आगे 2100 झाड़ू फंूक कर विशाल रोष प्रदर्शन किया जाएगा।