देश विदेश
घने कोहरे को देखते हुए यूपी रोड़वेज का बड़ा फ़ैसला
बलिया/ यूपी। सर्दी के सितम के साथ ही रोजवेज बसों के संचालन पर ग्रहण लगा दिया गया हैं। जहाँ एक तरफ उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के कारण रात्रि के समय कई दुर्घटना और मौते हुई हैं। वही उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने रात्रि बसों के परिचालन में कटौती की गई हैं।
ऐसे में बलिया डिपो के सीनियर एकाउंटेंट महेश चन्द्र पाण्डेय का कहना हैं कि पिछले दो दिनों से घने कोहरे के कारण रात्रि बस सेवा में कटौती की जा रही हैं वही उन सेवाओं को जारी रखा जाएगा जो आवश्यक हैं।ड्राइबर को सभी सेवाओं से लैस किया जाएगा।इसके साथ ही जिन मार्गो पर पैसेंजर की संख्या कम होगी उस बसों को रात्रि के बजाय दिन में परिचालन किया जाएगा।
रिपोर्ट: संजय कुमार तिवारी