अगली बार पंजाब के लगभग 95 प्रतिशत से अधिक परिवारों का बिजली बिल ज़ीरो आएगा: मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 26 नवंबर: पंजाब निवासियों के लिए मुफ़्त घरेलू बिजली की सुविधा को सौग़ात बताते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कहा कि आने वाले महीनों में राज्य के 95 प्रतिशत से अधिक परिवारों का बिजली बिल ज़ीरो आएगा, जिससे उनको बड़ी राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों को हरेक बिल पर 600 यूनिट मुफ़्त बिजली मुहैया करवाई जा रही है, जिससे पहली बार पंजाब के 86 प्रतिशत परिवारों का बिजली बिल ज़ीरो आया है और आने वाले महीनों में 95 प्रतिशत से अधिक परिवार मुफ़्त बिजली का लाभ उठाएंगे। यह कदम घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत है, जिनको अब तक हर महीने बिजली बिल के रूप में काफ़ी पैसा ख़र्च करना पड़ता था।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम जो वायदा करते हैं, उसे पूरा भी करते हैं। साफ नीयत से किए गए कार्यों के परिणाम हमेशा अच्छे होते हैं। पंजाबियों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनके घरों का बिजली बिल एक दिन ज़ीरो आएगा, परन्तु अब यह सत्य साबित हुआ। अब तो बहुत से परिवार बिजली की बचत भी करने लगे हैं, जिससे वह 600 यूनिट मुफ़्त बिजली का लाभ ले सकें। इससे बिजली का उपभोग भी घटेगा।