हरियाणा

भगवान बद्रीनाथ धाम से जगद्गुरु शंकराचार्य पधारेंगे रेवाड़ी

रेवाड़ी के बीएमजी माॅल में परम पूज्य शंकराचार्य धर्म सभा आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा एक प्रैस वार्ता आयोजित की गई। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 29 अक्टूबर 2023 रविवार को दोपहर 1 बजे आदरणीय परम पूज्य शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती 1008 जी का आगमन राधा कृष्ण मंदिर माॅडल टाउन में होगा, जहां पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। उसके पश्चात दोपहर 1.30 बजे एक कलश यात्रा निकाली जाएगी जो राधाकृष्ण मंदिर माॅडल टाउन से शुरू होकर शास्त्री चैक, गांधी चैक तथा शिव चैक होते हुए बाल भवन आयोजन स्थल पर पहुंचेगी। वहां पर दोपहर 2.30 बजे से सांय 5 बजे तक धर्मसभा एवं प्रवचन कार्यक्रम पूजनीय शंकराचार्य द्वारा होगा। उसके उपरांत बाल भवन में ही एक भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।

आयोजन समिति के सदस्यों ने रेवाड़ी व आस-पास के इलाके के लोगों से अपील की कि उक्त धर्मसभा व प्रवचन कार्यक्रम में बढ-चढ कर भाग ले। आयोजन समिति ने बताया कि 30 अक्टूबर को प्रातः 6.30 बजे से 7.30 बजे तक टीपी स्कीम में मकान नंबर 144ए में गुरू दीक्षा का कार्यक्रम भी रखा गया है जो भी धर्म प्रेमी गुरूजी से दीक्षा लेना चाहते है वे लोग भी समिति के किसी भी सदस्य से संपर्क कर सकते है। बद्रीनाथ से पधारे स्वामी जी के अति विशेष शिष्य आदरणीय संजय मिश्रा ने बताया कि परम पूजनीय शंकराचार्य जी के दर्शन मात्र से ही सभी पाप नष्ट हो जाते है।

आयोजन समिति में डा0 अरविन्द यादव, बृजलाल गोयल, त्रिलोक शर्मा अमंगनी, रिपुदमन गुप्ता, विजय बबल, दिनेश गोयल डिनको मोटर्स, विनयशील गोयल, मुकेश भटटेवाला, एमपी गोयल, नरेश मित्तल, सुनील ग्रोवर, राधेश्याम मित्तल, राजेन्द्र सिंघल पार्षद, रत्नेश बंसल, अमित गुप्ता प्रधान केएलपी काॅलेज, कपिल कसेरा, पाषर्द दीपक पाल्हावासिया, चरत अग्रवाल, नरेश पंडित, विवेक भार्गव, हितेश डिनको मोटर्स, अनिल मित्तल, मनीष गुप्ता, अरूण गुप्ता, मुकेश एडवोकेट, नवीन सिंघल सीए, पुरूषोतम कोसली वाले, सोनू अग्रवाल, नेहा शर्मा, रूचिका नागपाल, दिनेश गुप्ता व अनुराधा यादव मुख्य रूप से सदस्य है।

यह भी पढ़ें ...  नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का ऐलान
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button