मनोरंजनराज्य

फिल्म पुष्पा की तर्ज पर यूपी से बिहार में हो रही थी शराब की तस्करी

देवरिया. यूपी के देवरिया जिले की लार पुलिस ने शराब तस्करी के अनोखे तरीके का खुलासा करते हुए लाखों की शराब बरामद की है. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा की तर्ज पर यहां यूपी से ड्राई स्टेट बिहार शराब की सप्लाई की जा रही थी. हालांकि आखिरकार पुलिस की मुस्तैदी की वजह से शातिर तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया.

दरअसल, बिहार राज्य की सीमा पर स्थित लार थाना क्षेत्र के मेहरौना चेक पोस्ट पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक मैजिक गाड़ी पर किसानी का सामान लदा हुआ दिखा.

इसके बाद गाड़ी को रोककर चेकिंग गई तो पुलिस को कुछ शक हुआ. जांच-पड़ताल में डाला के नीचे एक तहखाना मिला, जिसमें 25 पेटी अवैध शराब रखी गई थी. यह शराब देवरिया से बिहार राज्य में तस्करी की जाने वाली थी. लेकिन पुलिस ने तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया.

पुलिस ने इस मामले में बिहार राज्य के रहने वाले संतोष महतो को अरेस्ट किया है. लाखों की अवैध शराब के साथ गाड़ी को भी सीज कर दिया गया है. इस अनोखी तस्करी का देखकर पुलिस वाले भी हैरान है.

यह भी पढ़ें ...  शादी करने के बाद राखी सावंत का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, देखें Video

एएसपी राजेश कुमार सोनकर ने बताया कि लार थाना क्षेत्र के मेहरौना चेक पोस्ट पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी एक मैजिक गाड़ी खेती के उपकरण लेकर वहां पहुंची. शक होने पर जब पुलिसकर्मियों ने जांच की तो गाड़ी के डाले के नीचे तहखाना बना हुआ था, जिसमें अवैध शराब भरा हुआ था. मामले में एक आरोपी को अरेस्ट करते हुए वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button