
#WATCH तेलंगाना: रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी(Neeta Ambani) ने हैदराबाद में अलकज़ार मॉल में पहले स्टैंडअलोन स्वदेश स्टोर(Swadesh Store) के लॉन्च के दौरान उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों से मुलाकात की। अतिथियों में टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा, अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर, बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु व अन्य उपस्थित रहें
https://twitter.com/AHindinews/status/1722285601146503222
(Disclaimer : उक्त खबर Hindxpress न्यूज को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। Hindxpress न्यूज इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। यदि इस खबर से किसी वर्ग को आपत्ति है, तो वह Hindxpress News से संपर्क कर सकता है।)