पंजाब के जिला लुधियाना में एक कुतिया से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। ये घटना शिमलापुरी इलाके की है। एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी की जर्मन शेफर्ड कुतिया को अपनी हवस का शिकार बनाया। पड़ोसी शादी समारोह में गए थे। आरोपी पड़ोसी के घर दीवार फांद कर दाखिल हुआ था। इस घटना के बाद तुरंत कुतिया के मालिक के भतीजे ने आरोपी व्यक्ति की वीडियो बनाई।
इलाके के लोगों के मुताबिक आरोपी की इस हरकत ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंच पीसीआर दस्ते ने आरोपी को काबू किया।
गुरजीत के मुताबिक जैसे ही उसने कमरे में देखा तो आरोपी कुतिया का मुंह बंद करके और उसकी टांगें बांध कर उससे रेप कर रहा था। गुरजीत ने कहा कि जब आरोपी के परिवार वालों को इस बारे बताया तो उनका कहना था कि उनका बेटा तो कुतिया से प्यार करता है वो ऐसी हरकत नहीं कर सकता।
हेल्प फॉर एनिमल के मनी ने बताया कि बेजुबान पर आरोपी ने अत्याचार किया है। बेजुबान कुतिया से दुष्कर्म किया है। प्रशासन से काफी उम्मीद है कि आरोपी को सख्त सजा मिले। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर यह भी पूछा जाए कि आरोपी ने कितनी बार पहले बेजुबानों और अन्य किसी से बच्चे आदि से इस तरह की हरकत की है।