हरियाणा
हरियाणा में रंजीता मेहता की HSCCW महासचिव पद से छुट्टी; गवर्नर का आदेश, 2022 में 3 साल के लिए नियुक्ति की गई थी

HSCCW Secretary General:
हरियाणा में रंजीता मेहता को राज्य बाल कल्याण परिषद (HSCCW) के मानद महासचिव पद से रिलीव कर दिया गया है। गवर्नर बंडारु दत्तात्रेय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि, रंजीता मेहता को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद (HSCCW) के मानद महासचिव पद से रिलीव किया जाता है और 13 मई, 2022 को उनकी नियुक्ति संबंधी जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है। वहीं आदेश में आगे कहा गया कि, अब महिला एवं बाल कल्याण विभाग, हरियाणा अगले आदेश तक हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के रोज के कामों को देखेगा।