दिल्ली के इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में लगी भीषण आग,आग में खाक हुआ करोड़ों का माल
दिल्ली के चांदनी चौक के पास इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में कल रात भीषण आग लग गई। आग दिल्ली के भगीरथ पैलेस मार्केट में लगी थी। चांदनी चौक का भगीरथ पैलेस इलेक्ट्रॉनिक्स का सबसे बड़ा बाजार है। आग की ख़बर लगते ही मौके पर 40 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक्स सामान होने की वजह से आग तेजी से फैली। आग इतनी भयानक स्तर पर लगी थी कि 40 से ज्यादा फायर दमकल की गाड़ियां होने के बावजूद भी बुझाने में कड़ी मश्क्कत करनी पड़ रही है। चांदनी चौक के भगीरथ पैलेस मार्केट में लगी आग कल रात से आज सुबह तक धधक रही है।
बताया जा रहा है कि इस आग में चांदनी चौक के पास भगीरथ पैलेस मार्केट की इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में करीब तीस से चालीस दुकानें जलकर खाक हो गईं। इसके अलावा दो इमारतों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। संकरी गलियां होने की वजह से दमकल की गाड़ियों को अंदर जाने में परेशानी हो रही है। करीब रातभर की मशक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है। इसमें अब तक करोड़ों का नुकसान हो चुका है। वहीं आग की ख़बर पाकर मौके पर चांदनी चौक से बीजेपी सांसद डॉ हर्षवर्धन भी पहुंचे। उन्होंने घटना का मुआयना किया और फायर ब्रिगेड की टीम को जल्द से जल्द आग पर काबू पाने के निर्देश दिए।