हरियाणा पूर्व खेल मंत्री पर जूनियर महिला कोच से छेड़छाड़ का आरोप, आज चंडीगढ़ कोर्ट में सुनवाई
हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ चल रहे जूनियर महिला कोच से छेड़छाड़ मामले में आज चंडीगढ़ कोर्ट में सुनवाई होनी है। कोर्ट में महिला कोच की तरफ से लगाए गए छेड़छाड़ के आरोपों पर दोनों पक्षों की तरफ से अपनी दलीलें रखी जाएंगी।
पिछले दिनों जूनियर महिला कोच ने एप्लीकेशन लगाकर अपनी पहचान उजागर करने और आरोपी की अग्रिम जमानत के कारण जान का खतरा होने की आशंका जताई थी। उसका आरोपी पक्ष की तरफ से भी जवाब दे दिया गया है।
चंडीगढ़ कोर्ट में आज उन्हीं पर दोनों पक्ष अपनी-अपनी दलील देंगे। पीड़ित की तरफ से अर्जी लगाकर केस की सुनवाई मजिस्ट्रेट से हटाकर सेशन कोर्ट में चलाने की मांग की गई है। इसके अलावा केस की सुनवाई डे टू डे बेसिस पर करने अर्जी लगाई गई थी।
पीड़िता ने पंचकूला में कुछ लोगों के द्वारा प्रेस वार्ता कर पीड़ित का नाम उजागर करने और उसे सार्वजनिक रूप से बदनाम करने वाले लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 228 A, 449 और 500 के तहत कार्रवाई की अर्जी लगाई थी। उस पर भी अदालत में सुनवाई होनी है। पीड़ित ने हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह को अग्रिम जमानत मिलने का विरोध किया है।