
झज्जर (सुमित कुमार ) : अपराध शाखा पुलिस झज्जर की टीम ने आज बेरी निवासी कुलदीप उर्फ कस्सी को आज झज्जर सीजीएम विनय शर्मा की अदालत पेश किया। कुलदीप उर्फ कस्सी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है और सिद्धू मुसेवाला की हत्या में शामिल रहा है। इसके अलावा झज्जर व अन्य क्षेत्र में मर्डर,लूट, छीना झपटी व पुलिस मुठभेड़ की वारदातों में शामिल रहा है।
बेरी निवासी कुलदीप उर्फ कस्सी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। झज्जर सीआईए पुलिस उसे गोविंद बाल साहिब पंजाब से 2 दिन के रिमांड पर झज्जर लेकर आई थी। जिसके बाद पूछताछ के दौरान उसने गत दिनों झज्जर में हुए 1 मर्डर के आरोप को कबूल किया है। इसके अलावा कुलदीप उर्फ कस्सी पिछले काफी समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए अपराध को अंजाम देता आ रहा है और सिद्धू मुसेवाला की हत्या में भी वह शामिल रहा है।
बता दें कि सिद्धू मुसेवाला की हत्या के बाद उसे दिल्ली की स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पंजाब पुलिस उसे वारंट पर पंजाब ले गई थी।