दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे नंबर 48 पर फिर दिखा रफ्तार का कहर।
रेवाड़ी (राजेश शर्मा ) : दिल्ली जयपुर नैशनल हाईवे नंबर 48 पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां साबन पुल के पास आज सुबह क्रेशर से भरा एक ट्रॉला नंबर RJ 14 GJ 0326 जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रहा था तभी पीछे से एक ट्रक नंबर GJ 18BT 7444 जयपुर की तरफ से आ रहा था।
क्रेशर भरा ट्रोला के आगे अचानक गाड़ी आने से ट्रैला चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए जिस कारण पीछे आ रहा ट्रक क्रेशर से भरा ट्रोला में घुस गया। एक्सीडेंट इतना भयंकर था कि ट्रक का चेचिस और केबिन सामने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक ड्राइवर उसी के अंदर फंस गया।
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बावल थाना की टीम से प्रीत एसआई ने जाकर डेड बॉडी को बाहर निकाला और हॉस्पिटल बावल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया। बावल थाना पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।