हरियाणा

दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे नंबर 48 पर फिर दिखा रफ्तार का कहर।

रेवाड़ी (राजेश शर्मा ) : दिल्ली जयपुर नैशनल हाईवे नंबर 48 पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां साबन पुल के पास आज सुबह क्रेशर से भरा एक ट्रॉला नंबर RJ 14 GJ 0326 जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रहा था तभी पीछे से एक ट्रक नंबर GJ 18BT 7444 जयपुर की तरफ से आ रहा था।

साबन फ्लाईओवर के पास ट्रक व ट्राला की टक्कर में ट्रक चालक की दर्दनाक मौत

क्रेशर भरा ट्रोला के आगे अचानक गाड़ी आने से ट्रैला चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए जिस कारण पीछे आ रहा ट्रक क्रेशर से भरा ट्रोला में घुस गया। एक्सीडेंट इतना भयंकर था कि ट्रक का चेचिस और केबिन सामने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक ड्राइवर उसी के अंदर फंस गया।

हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बावल थाना की टीम से प्रीत एसआई ने जाकर डेड बॉडी को बाहर निकाला और हॉस्पिटल बावल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया। बावल थाना पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें ...  अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के लिए सजा कुरुक्षेत्र, 17 दिसम्बर को कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे देश के उपराष्ट्रपति
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button