
वनडे विश्व कप (ind vs pak world cup 2023)के 12वें मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला बस कुछ ही घंटे दूर है। हालाँकि दोनों टीमों में गुणवत्तापूर्ण खिलाड़ी और सिद्ध मैच विजेता खिलाड़ी हैं, लेकिन बहुत सारी निगाहें अपनी-अपनी टीमों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों विराट कोहली और बाबर आज़म पर होंगी। भारत और पाकिस्तान शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेंगे। विश्व कप ind vs pak world cup इतिहास में दोनों टीमों के बीच यह आठवां मुकाबला होगा।
बता दें दोपहर से खेले जाने वाले मैच ind vs pak world cup में अमिथाब,रजानीकांत जैसे सितारे भी आ सकते हैं। इसी बीच में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। बता दें वो टीम इंडिया और पति विराट कोहली को सपोर्ट करने अहमदाबाद पहुंची हैं।
बता दें की कुछ दिन पहले यह अफवाह हुई थी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)दूसरी बार प्रेग्नेंट है। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वह पूरी सिक्योरिटी के बीच ब्लैक कलर के आउटफिट में एयरपोर्ट पहुंची वह आराम से चलकर अपनी गाड़ी तक पहुंची और फिर वहां से रवाना हो गई
Gujarat: Upon reaching Ahmedabad for the India Vs Pakistan ICC Cricket World Cup match today, Former Indian Cricketer Sachin Tendulkar says, “I am here to support the team. Hopefully, we will get the result we all want…”
#WATCH | Gujarat: Upon reaching Ahmedabad for the India Vs Pakistan ICC Cricket World Cup match today, Former Indian Cricketer Sachin Tendulkar says, "I am here to support the team. Hopefully, we will get the result we all want…" pic.twitter.com/SYgsUiFV0D
— ANI (@ANI) October 14, 2023
Gujarat: Actress Anushka Sharma arrives in Ahmedabad for the India Vs Pakistan ICC Cricket World Cup match in Ahmedabad today
#WATCH | Gujarat: Actress Anushka Sharma arrives in Ahmedabad for the India Vs Pakistan ICC Cricket World Cup match in Ahmedabad today pic.twitter.com/vTJVYXsg68
— ANI (@ANI) October 14, 2023
#WATCH गुजरात: आज होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप मैच से पहले अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रशंसक इकट्ठा हुए।#INDvsPAK pic.twitter.com/QjmEx2WQzF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2023
गुजरात: आज होने वाले भारत-पाकिस्तान ICC विश्व कप मैच से पहले प्रशंसकों ने अहमदाबाद में टीम इंडिया के लिए नारे लगाए।
#WATCH गुजरात: आज होने वाले भारत-पाकिस्तान ICC विश्व कप मैच से पहले प्रशंसकों ने अहमदाबाद में टीम इंडिया के लिए नारे लगाए।
(वीडियो नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर से है) pic.twitter.com/y7aVN00vly
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2023
उत्तर प्रदेश: भारत-पाकिस्तान ICC विश्व कप मैच से पहले टीम इंडिया को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूली बच्चों ने मुरादाबाद में विश्व कप की 20 फुट लंबी रंगोली तैयार की।
उत्तर प्रदेश: भारत-पाकिस्तान ICC विश्व कप मैच से पहले टीम इंडिया को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूली बच्चों ने मुरादाबाद में विश्व कप की 20 फुट लंबी रंगोली तैयार की। pic.twitter.com/q0UxPXkFMY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2023
गुजरात: आज भारत-पाकिस्तान ICC विश्व कप मैच के लिए गायक अरिजीत सिंह अहमदाबाद पहुंचे।
#WATCH गुजरात: आज भारत-पाकिस्तान ICC विश्व कप मैच के लिए गायक अरिजीत सिंह अहमदाबाद पहुंचे।#INDvsPAK pic.twitter.com/vREXrbkygN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2023