हरियाणा

पहलवानों के समर्थन में आये केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बाल्यान,बोले- खिलाड़ियों का सम्मान नहीं होगा कम

झज्जर (सुमित कुमार)। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों का समर्थन लगातार बढ़ रहा है। झज्जर में प्रवास पर आए केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बाल्याण ने भी खिलाडि़यों का समर्थन किया है। संजीव बाल्याण ने कहा कि दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों से उनका व्यक्तिगत स्नेह और परिचय भी है। उन्होंने बताया कि सुबह फोन पर उनकी बजरंग पुनिया से बात भी हुई थी। बाल्याण ने कहा कि वो दिल्ली जाकर सरकार और पहलवानों से भी बात करेंगे। उन्होेंने ये भी कहा कि उन्हे सरकार और खेल मंत्री पर पूरा भरोसा है। इस मामले में पूरी जांच होगी और खिलाडि़यों का सम्मान किसी भी हाल में कम नही होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खिलाडि़यों की वजह से ही देश का सम्मान है। ये बड़े खिलाड़ी है। जांच होगी और जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

यह भी पढ़ें ...  हरियाणा चुनाव में गेमचेंजर होगा दलित वोट

 

इससे पहले सुबह झज्जर खेल स्टेडियम में केंद्रीय मंत्री पहुंचे और खिलाड़ियों से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्या सुनी। खिलाड़ियों और कोच द्वारा केंद्रीय मंत्री से खेल स्टेडियम के बारे में शिकायत की गई। स्टेडियम में पीने के पानी की समस्या, जलभराव की समस्या के अलावा खेल स्टेडियम कुछ शरारती तत्वों के बारे में भी बताया गया। साथ ही बहुत ही ऐसी समस्याएं हैं जिनसे मंत्री को अवगत कराया गया। जिसके बाद समस्याओं के समाधान करने के तुरंत आदेश जारी कर दिए। यह भी पढ़ें : दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन, बजरंग पुनिया ने वृंदा करात को मंच से उतारा

 

केंद्रीय मंत्री ने भी मना है खेल स्टेडियम में बहुत सी ऐसी समस्याएं हैं जिन्हें लेकर खिलाड़ियों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है जल्द ही इन सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा वही मौजूद सांसद अरविंद शर्मा भी रहे मौजूद जिला उपायुक्त शक्ति सिंह को पीने के पानी को लेकर समस्या का समाधान करने के तुरंत प्रभाव से आदेश जारी कर दिए हैं यह भी पढ़ें : हरियाणा के सीएम ने पहलवानों के प्रदर्शन पर कहा, हर मामले की गंभीरता से होगी जांच

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button