गोलीकांड के आरोपी दो दिन के रिमांड पर

डेराबस्सी-रविवा को डेराबस्सी के एक इमिग्रेशन सेंटर पर एक करोड़ रुपए फिरौती मांगने और गोलियां चलाने के आरोप में गिरफ्तार दो आरोपियों को तीन दिन का रिमांड खत्म होने के बाद सोमवार को दोबारा डेरा बस्सी कोर्ट में पेश किया गया जहां माननीय अदालत ने आरोपियों को दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपा है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहित कुमार निवासी गांव लखनौरा व जगदीप सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी गांव महमदपुर व तीसरा आरोपी नाबालिग है जो करीब साढ़े सत्रह साल का है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक पिस्तौल 32 बोर व एक जिंदा कारतूसए एक देशी पिस्तौल 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल ब्रांड स्प्लेंडर बरामद किया था।
ये तीनों सीधे तौर पर आरोपी हैं और लंबे समय से आरोपी मंजीत सिंह उर्फ गुरी पुत्र बुद्धराम निवासी गांव खेड़ी गुज्जरां थाना डेराबस्सी जो तिहाड़ जेल में बंद है। वर्णनीय है कि इन तीनों आरोपियों ने आरोपी मंजीत सिंह उर्फ गुरी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था व नाबालिग को जुवेनाइल भेज दिया गया था। थाना प्रभारी मनदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों से रिमांड दौरान कई अन्य मामलों बारे भी गहनता से पूछताछ की जा रही है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714