चंडीगढ़ में मांगें मनवाने को अड़े कारोबारी, दूसरे दिन भी किया रोष प्रदर्शन

चंडीगढ़
चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से ओद्योगिक इकाईओं के भवनों में किए गए बदलाव और मिसयूज को लेकर भेजे गए नोटिसों तथा अन्य मांगों को लेकर शहर के उद्योगपतियों और व्यापारियों ने व्यापारी एकता मंच तथा जॉइंट फोरम ऑफ इंडस्ट्रीज एंड ट्रेडर्स के सहयोग से आज दूसरे दिन शुक्रवार को को औद्योगिक क्षेत्र फेज दो में संपूर्ण बंद रखा और तय निति के अनुसार रोष प्रदर्शन किया। औद्योगिक कश्तर फेस 2 जारी रोष प्रदर्शन में शामिल उद्योगपतियों और व्यापारियों ने आज तय कार्यक्रम के अनुसार प्रशासक कार्यलय जाने के लिए कुछ करना था लेकिन पुलिस प्रशासन ने वाटर कैननए बैरिकेड सहित सभी प्रबंध कर उन्हें ट्रिब्यून चौक से आगे जाने से रोक लिया जिससे वहां लगभग डेढ़ घंटा आम जनता को परेशानी हुई।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
आज के रोष प्रदर्शन में चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रधान एच एस लक्क़ी सहित चंडीगढ़ भाजपा प्रधान जतिंदर पाल मल्होत्रा भी व्यापारियों के समर्थन में शामिल हुए और इस समस्या के हल के लिए उनके साथ जेल तक जाने की बात कह डाली।
पंजाब के राज्य पाल व चंडीगढ़ के प्रशासक के सुबह बाहर होने के कारण एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अमनदीप सिंह भट्टी को मेमोरेंडम देने के लिए गर्वनर हाउस की ओर कूच न करने की अपील की गई। लेकिन रोष प्रदर्शन कर रहे व्यापारी इस बात पर अड़े रहे कि प्रशासन की ओर से उन्हें भेजे गए नोटिस तुरंत प्रभाव से वापस लिए जाए, तभी वह धरना स्थल से हटेंगे। अडिशनल डिप्टी कमिश्नर अमनदीप सिंह भट्टी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वह गवर्नर साहब के प्रतिनिधि हैं और कल हर हालत में व्यापारियों के प्रतिनिधियों की गवर्नर साहब से मीटिंग कराएंगे ताकि वह मिलकर अपनी सभी बातों को विस्तार पूर्वक उनसे विचार विमर्श कर पाए
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714