झारखंड के हजारीबाग में हेमंत सोरेन सरकार पर बरसे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को झारखंड के हजारीबाग में परिवर्तन महारैली को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से राज्य में जो ‘परिवर्तन यात्रा’ निकाली गई है, वह झारखंड में सिर्फ सत्ता पाने की लड़ाई नहीं है, बल्कि झारखंड की बेटियों, यहां की माटी और यहां की रोटी को बचाने की लड़ाई है। यहां लगातार हिंदू आबादी कम हो रही है। राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि इन्होंने कभी भी आदिवासियों को आगे नहीं बढऩे दिया है। इसलिए सत्ता में बने रहने के लिए ये लोग झारखंड में एक नया वोटबैंक तैयार कर रहे हैं। झारखंड को बलि चढ़ाकर वोटबैंक का खेल चल रहा है। संथाल परगना इनके खतरनाक खेल का जीता-जागता सबूत है। संथाल परगना में आदिवासी आबादी लगातार कम हो रही है, वहीं घुसपैठियों की आबादी लगातार बढ़ रही है।
हालात यह है कि हाई कोर्ट इस गंभीर मामले पर चिंता जता रहा है, लेकिन जेएमएम सरकार कोर्ट में हलफनामा दायर करके घुसपैठ से इनकार कर देती है। घुसपैठियों की बढ़ती आबादी, आदिवासी समाज की घटती संख्या ये सब जेएमएम और कांग्रेस की सत्ता की भूख का नतीजा है। जेएमएम और कांग्रेस झारखंड के साथ-साथ पूरे देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि झारखंड में जब बीजेपी की सरकार बनेगी, झारखंड में जब एनडीए की सरकार बनेगी तो रोटी, बेटी और माटी… इसकी सुरक्षा सुनिश्चित कर दी जाएगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
83700 करोड़ की योजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी ने हजारीबाग में 83,700 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। इसके साथ ही, उन्होंने ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ की भी शुरुआत की, जो 79,150 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य देशभर में आदिवासी समुदायों का व्यापक और समग्र विकास सुनिश्चित करना है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714