
तलवाड़ा-सयुंक्त किसान मोर्चा के बैनर तले शनिवार को जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर स्थित कस्बा भंगाला की मंडी में धान की खरीद न होने को लेकर शनिवार को दूसरे दिन भी किसानों का धरना जारी रहा। इस मौके पर बातचीत करते हुए किसान नेता विजय सिंह, सुरजीत सिंह व अवतार बोबी ने कहा कि पंजाब सरकार ने पहली अक्तूबर से धान की खरीद शुरू कर दी है। जबकि कस्बा भंगाला की सरकारी मंडी में 19 अक्तूबर को भी किसानों के धान की फसल एक भी दाने की मंडियों में खरीद नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि बाजार जो कि पैसो की आमद से चलता है। ओर यदि किसान को पैसा ही मंडियों से नहीं मिलेगा, तो वह अपनी जरूरत का सामान बाजार से कैसे खरीदेगा।
उन्होंने कहा है कि इससे किसानों को आर्थिक तौर पर भारी नुकसान झेलने के मजबूर होना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि हमने धान की 73 और 26 किस्म के बीज मान्यता प्राप्त दुकानों और आढ़तियों से लिए हैं या फिर अपने घर पर ही इन बीजों को उगाया है। उन्होंने कहा कि पहले ही हम ने महंगे बीज की खरीदकर फसल को तैयार किया गया है और अब धान की खरीद नहीं होने से किसानों की भारी लूट हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि किसान का धान मंडी मे रूलेगा, तो आने वाले समय में किसानों के साथ ही आम लोग व व्यापारी वर्ग को भी इस का खमियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा है कि हम धरने लगा कर के लोगों को परेशान नहीं करना चाहते, बल्कि हम अपनी समस्याओं का समाधान सरकार से करवाने के हमें सडक़ों पर उतरना पड़ता है। नेताओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पंजाब सरकार से पूरी नहीं हो जाती तव तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी सभी मांगे पूरी नहीं करती तब तक धरना जारी रहेगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714