
श्री मुक्तसर साहिब : एस.एस.पी. तुषार गुप्ता के दिशा निर्देश में जिला श्री मुक्तसर साहिब में क्रीमीनल व्यक्तियों/गैंगस्टरों के खिलाफ शुरु की मुहिम को उस समय समर्थन मिला जब ए.ए.आई.जी. अवनीत कौर सिद्धू काऊंटर इंटेलीजैंस बठिंडा जोन, मनमीत सिंह ढिल्लो पी.पी.ए. कप्तान पुलिस (इन्नवैस्टीगैशन) श्री मुक्तसर साहिब। इसके अतिरिक्त रमनप्रीत सिंह गिल पी.पी.ए., उप कप्तान पुलिस (इन्नवैस्टीगैशन) श्री मुक्तसर साहिब की अध्यक्षता में श्री मुक्तसर साहिब पुलिस व काऊंटर इंटेलीजैंस श्री मुक्तसर साहिब (बठिंडा जोन) द्वारा सांझे ऑप्रेशन दौरान बंबीहा ग्रुप के 4 गुर्गों को सहित एक पिस्तौल .30 बोर, 4 जिंदा रोंद व एक देसी कट्टा हथियारों के काबू किया।
मनमीत सिंह ढिल्लो कप्तान पुलिस (इन्नवैस्टीगैशन) श्री मुक्तसर साहिब ने बताया कि 2 दिसम्बर को चैकिंग के संबंध में पुलिस पार्टी को सूचना मिलने पर असला एक्ट के तहत थाना सिटी श्री मुक्तसर साहिब में गुरजीवन सिंह उर्फ जीवन, मनिंदर सिंह उर्फ मनी, और सुरिंदर सिंह को सहित एक पिस्तौल देसी .30 बोर, 4 जिंदा राउंड और 2 मोबाइल फोनों सहित मलोट रोड श्री मुक्तसर साहिब से गिरफ्तार किया गया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि 29-30 नवम्बर की रात्रि को पटियाला में किसी व्यक्ति के घर के गेट पर फायरिंग हमारे साथी सुखप्रीत सिंह उर्फ शैपी वासी डबवाली जिला सिरसा के कहने पर की है। काऊंटर इंटेलीजैंस श्री मुक्तसर साहिब व सी.आई.ए. स्टाफ श्री मुक्तसर साहिब की विभिन्न टीमों ने इंटेलीजैंस व टैक्नीकल सैल की मदद से मुख्य आरोपी सुखप्रीत सिंह उर्फ शैपी वासी डबवाली को 4 दिसम्बर को प्योरी रेलवे फाटक गिद्दड़बाहा से सहित एक मोबाइल फोन के गिरफ्तार किया गया है जिससे फर्द इंकसाफ के जरिए एक कट्टा बरामद किया गया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714