लोकसभा व विधानसभा में जनसंख्या के अनुपात पर पिछड़ा वर्ग को मिले प्रतिनिधित्व

चंडीगढ़। कांग्रेस चुनाव प्लानिंग कमेटी के सदस्य एवं बरवाला से पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने विधानसभा और लोकसभाओं में पिछड़ा वर्ग को जनंसख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में पिछड़ा वर्ग को जनसंख्या अनुपात में प्रतिनिधित्व देने की आवाज उठाने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग बहुसंख्यक आबादी है, लेकिन लोकसभा और विधानसभा में इन्हें प्रतिनिधित्व नहीं दिया जा रहा है, जबकि ऐसे प्रदेश के साथ देश में कई जगह लोकसभा व विधानसभा में पिछड़ा वर्ग की आबादी ज्यादा है। इसमें हरियाणा का बीसी-ए वर्ग है जो अधिकतर भूमिहीन पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में है और हुनरमंद व मेहनतकश वर्ग के रूप में जाना जाता है। देश-प्रदेश के निर्माण में इस वर्ग की अति-महत्त्वपूर्ण भूमिका रहती है।
पारंपरिक शिल्पकार, दस्तकार, कलाकार आदि इस वर्ग में जांगड़ा समाज, प्रजापति कुम्हार समाज, विश्वकर्मा समाज, पांचाल समाज, स्वर्णकार सोनी समाज, सैन समाज, कश्यप समाज, पाल गड़रिया समाज, जोगी समाज, तेली समाज, धोबी समाज, कम्बोज समाज, धीमान समाज, छिम्पा समाज, बैरागी समाज, रोहिल्ला समाज, मनियार समाज आदि वर्ग आते हैं। इस बहुसंख्यक वर्ग को उतना प्रतिनिधित्व नहीं मिलता, जितनी पूरे देश-प्रदेश में इनकी जनसंख्या है। उनकी सरकार से मांग है कि नये परिसीमन के बाद पूरे देश व प्रदेशों में जो सीटें बढ़ेंगी, उसमें ऐसी व्यवस्था बने कि बीसी-ए वर्ग के लिए या तो कुछ सीटें निर्धारित की जाएं या किसी और व्यवस्था से ये सुनिश्चित किया जाए कि इन्हें भी विधानसभाओं, लोकसभाओं में इनकी जातिगत जनसंख्या के अनुसार पूरा प्रतिनिधित्व मिले।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714