सिनेमाघरों में इस दिन लगेगी ‘इमरजेंसी’

मुंबई। कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चल रहा लंबा इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। फिल्म की फाइनल रिलीज डेट मिल गई है। कंगना रनौत ने बताया कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से भी हरी झंडी मिल गई है और अब यह फिल्म अगले साल 17 जनवरी को रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म की रिलीज डेट का अनाउसमेंट कंगना ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि फिल्म की रिलीज डेट आ चुकी है। कंगना ने लिखा कि 17 जनवरी 2025 को देश की सबसे शक्तिशाली महिला की महाकाव्य गाथा और वो पल जिसने भारत की नियति बदल दी। इमरजेंसी से पर्दा हटेगा सिर्फ सिनेमा में।
बता दें कि इससे पहले फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कंगना के राजनीतिक प्रचार की वजह से उन्हें इसे टालना पड़ गया था। फिर इसकी रिलीज डेट 6 सितंबर को तय की गई, लेकिन इस बार फिल्म पर उठे कई ऑब्जेक्शन्स ने इसके प्रोजेक्शन पर ग्रहण लगा दिया। क्योंकि फिल्म इंदिरा गांधी और देश में लगे इमरजेंसी की कहानी पर बेस्ड है, इस पर तमाम सवाल उठा गए। फिल्म लंबे समय तक विवादों में फंसी रही और सेंसर बोर्ड में ही अटकी रही। फिल्म का सिख संगठनों ने भी काफी विरोध किया। उनका आरोप था कि फिल्म में सिखों की गलत छवि पेश की गई है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714