अगर झूठी रिपोर्ट दी तो, जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर सख्त हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन शिकायतों के निस्तारण में देर करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया है। उन्होंने लोगों की शिकायतों को लेकर गलत रिपोर्ट देने वाले अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। मंडलायुक्तों को जिलों और जिलाधिकारियों को तहसीलों की नियमित समीक्षा करने के लिए कहा है। आगामी त्योहारों के मद्देनजर उन्होंने आम लोगों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश भी पुलिस को दिए हैं।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि माताओं, बहनों व बेटियों की सुरक्षा से समझौता स्वीकार नहीं है। लव जिहाद, छेड़छाड़ और चेन लूटने की घटनाएं हुईं तो बीट सिपाही से लेकर डिप्टी एसपी तक की जवाबदेही तय की जाएगी। रविवार को अपने सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री ने समस्त मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, अपर पुलिस महानिदेशक (जोन), पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक (रेंज) व पुलिस उप महानिरीक्षक (परिक्षेत्र) के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर विकास कार्यों, कानून व्यवस्था और आगामी त्योहारों के मद्देनजर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों में माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
योगी ने कहा कि 16 सितंबर को बारावफात है। साथ ही अनंत चतुदर्शी तक गणेश उत्सव मनाया जाएगा। इसके उपरांत, पितृपक्ष प्रारंभ होगा और तीन अक्टूबर से शारदीय नवरात्र, विजयादशमी का उत्सव है। कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है, इस दौरान पुलिस सतर्कता बरते।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714