अब घरद्वार फसल बेच सकेंगे किसान

मोहाली
पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन सण् हरचंद सिंह बरसट के नेतृत्व में आज पंजाब मंडी बोर्ड मोहाली के मुख्य कार्यालय में बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई। इसमें पंजाब मंडी बोर्ड से संबंधित एजेंडों पर विस्तार से चर्चा हुई और महत्वपूर्ण एजेंडों को पारित कर उन्हें शीघ्र अमल में लाने का निर्णय लिया गया। इसमें खरीद केंद्र मेहमदपुर जिला पटियाला को सब यार्ड के तौर पर घोषित करने, पंजाब की समूह मार्केट कमेटियों के स्टाफ की रिस्कच्रिंग करने, मंडी बोर्ड की आमदन बढ़ाने, पंजाब मंडी बोर्ड एडवरटाइजमेंट पॉलिसी 2024-25 सहित कई प्रमुख एजेंडे शामिल हैं। इस मौके पर हरचंद सिंह बरसट ने बताया कि ग्राम पंचायत मेहमदपुर जिला पटियाला की ओर से पंजाब मंडी बोर्ड को मंडी बनाने के लिए 19 एकड़ 6 कनाल जमीन दान के रूप में दी गई थी। जहां पर बने खरीद केंद्र को सब यार्ड के तौर पर घोषित करने का निर्णय लिया गया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
इससे आस-पास के करीब 25 किमी क्षेत्र के लोगों को अपनी फसलें बेचने से काफी लाभ होगा। इससे जहां क्षेत्रवासियों को बड़ी सुविधा मिलेगीए वहीं लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा किसानों, आढ़तियों, मजदूरों और आम जनता को अच्छी सुविधाएं प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। जहां गांवों की लिंक सडक़ों का निर्माण शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पंजाब मंडी बोर्ड की ओर से मार्केट कमेटी मेहतपुर और जालंधर की मंडियों में नए एटीएम लगाए जा चुके हैं और जल्द ही राज्य की अन्य मंडियों में भी एटीएम लगाने के कार्य को पूरा किया जाएगा। इससे जहां मंडियों में खरीददारी के दौरान लेन-देन के समय पेश आनी वाली समस्याओं का समाधान होगा। वहीं, बोर्ड की आमदन बढ़ाने के लिये भी यह कदम लाभदायक सिद्ध होंगे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
				






Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714