पंजाब

अमृतसर में सरपंची को 3766 नामांकन, 860 पंचायतों के लिए होगा मतदान

अमृतसर-अमृतसर में 860 ग्राम पंचायतों के लिए 3766 सरपंचों ने अपनी किस्मत आजमाने के लिए फार्म भरे हैं, वहीं 14842 पंचों ने नामांकन किया दाखिल की है। जिला अमृतसर के दस ब्लॉक हैं, जो कि अजनाला, रामदास, चोगावां, हर्षा छीना, अटारी, वेरका, रईया, तर सिक्का, जंडियाला गुरु और मजीठा हैं। जिसमें 860 ग्राम पंचायतें हैं, इनमें से सबसे ज्यादा ग्राम पंचायत मजीठा में 113 है।

वहां 491 सरपंचों में नामजदगी दाखिल की है और 1949 पंचों ने नामजदगी दाखिल की है। वहीं अजनाला में 301 सरपंच और 1083 पंच, रमदास में 317 पंच और 1046 सरपंच, चौगावां में 465 और 1671, हर्षा छीना में 334 और 1339, अटारी में 275 और 1231, वेरका में 426 और 1721, रड्या में 450 और 1993, तरसिक्का 416 और 1816 और जंडियाला गुरु में 291 सरपंच और 1949 पंचों ने नामजदगी दाखिल की है। बीते दिन नामजदगी दाखिल करने को लेकर अमृतसर के तरसिका और हर्षा छीना में लोगों ने विरोध किया था, वहीं इससे पहले वेरका ब्लॉक में सांसद गुरजीत सिंह औजला ने सेक्रेटरी के न बैठने के कारण धरना दिया था। जिसके बाद भी कांग्रेस नेताओं ने आवाज उठाई थी कि सिर्फ आम आदमी पार्टी के पंचों सरपंचों को तरजीह दी जा रही है।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button