
रांची
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का धुआंधार चुनाव प्रचारी है। इस बीच, गृह मंत्री अमित शाह ने भी पलामू में राहुल गांधी को चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी है, इस देश में अल्पसंख्यक समुदाय को आरक्षण नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आरक्षण की बात करती है। संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है। हम कभी भी किसी धर्म विशेष को आरक्षण नहीं दे सकते। अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र में उलेमाओं के एक समूह ने उन्हें (कांग्रेस को) ज्ञापन दिया कि मुसलमानों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना चाहिए और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम इसमें आपकी मदद करेंगे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
अमित शाह ने कहा कि मैं झारखंड की जनता से पूछने आया हूं कि अगर मुसलमानों को 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा, तो किसका आरक्षण कम हो जाएगा? मैं यहां से राहुल गांधी को चेतावनी देना चाहता हूं। राहुल बाबा, आपके मन में जो भी साजिश हो, जब तक भाजपा है, अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा। अमित शाह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी संविधान की प्रति दिखाते हैं। दो दिन पहले किसी को संविधान की वह प्रति मिल गई जो वह दिखाते हैं। उस प्रति के मुख पृष्ठ पर भारत का संविधान लिखा हुआ था, लेकिन उसमें कोई सामग्री नहीं थी…संविधान का मजाक मत उड़ाइए।
हेमंत सरकार पर घुसपैठियों को बढ़ावा देने का आरोप
शाह ने हेमंत सरकार को देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। मुख्यमंत्री कहते हैं कि घुसपैठ भाजपा का राजनीतिक एजेंडा है। मैं कहता हूं कि यह सीएम का बैंक है…भ्रष्ट नेताओं को उल्टा लटका दिया जाएगा। आप 350 करोड़ रुपए लूटने वाले को सबक सिखा दो। हम आपको सुखद प्रदेश देंगे। ये सरकार (हेमंत) अपने वोट बैंक के लिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को बढ़ावा दे रही है। हमारी सरकार बना दो, हम सभी घुसपैठियों को खदेड़ देंगे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714