
ईडी फर्जी आयुष्मान कार्ड से करोड़ों के फ्रॉड मामले में ईडी आरोपियों को सम्मन भेजने की तैयारी में है। आयुष्मान फ्रॉड मामले में निजी अस्पतालों इलाज करवाने वाले लोगों का फिजिकल वेरिफिकेशन की जा रही है। ईडी पता लगा रही है कि जिन रोगियों का निजी अस्पतालों ने क्लेम लिया है, उनका इलाज हुआ भी है या फिर फर्जी बिल बनाए गए हैं। ईडी की टीम प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाकर आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों में इलाज करवाने वाले लोगों से पूछताछ कर कर रही है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
शुरुआत में ईडी ने ऊना के एक निजी अस्पताल से आयुष्मान फ्रॉड मामले की जांच शुरू की थी। उसके बाद मामले की कडिय़ां प्रदेश के अन्य निजी अस्पतालों से जुड़ती चली गईं। ईडी स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड से निजी अस्पतालों की बैलेंस शीट्स को क्रॉस मैच कर रही है। ईडी की इस कार्रवाई से आने वाले समय में निजी अस्पतालों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। ईडी आयुष्मान घोटाले के ऑडिट में निजी अस्पतालों की बैलेंस शीट्स सहित बैंक खातों का रिकॉर्ड खंगाल रही है।
आयुष्मान योजना में ईडी की अब तक की गई जांच के अनुसार इस मामले में लगभग 25 करोड़ रुपए की अपराध आय शामिल है। ईडी ने कुछ दिनों पहले दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी और कुल्लू जिलों में के 20 स्थानों पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत छापामारी की थी। ईडी ने छापामारी करके 88 लाख रुपए नकद, चार बैंक लॉकर और 140 संबंधित बैंक खाते जब्त किए थे। इसके अलावा ईडी ने अचल और चल संपत्तियों, खातों की पुस्तकों और अन्य दस्तावेजों के अलावा, मोबाइल फोन/ आईपैड, हार्ड डिस्क और पेनड्राइव के रूप में 16 डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए थे। ईडी इनकी जांच कर रही है।
अस्पतालों का रिकॉर्ड मांगा
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
ईडी ने स्वास्थ्य विभाग से भी निजी अस्पतालों का रिकॉर्ड तलब किया है। ईडी ने निजी अस्पतालों में छापामारी के दौरान स्वास्थ्य योजनाओं के कई दस्तावेज जब्त किए हैं। ईडी फर्जी आयुष्मान कार्ड से करोड़ों के फ्रॉड मामले को लेकर आरोपियों से पूछताछ भी करेगी। आरोपियों से ईडी की पूछताछ में फर्जी आयुष्मान कार्ड से करोड़ों के फ्रॉड मामले से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं। ईडी अस्पतालों की संपत्ति की जांच भी कर रही है। ईडी पता लगा रही है कि आरोपियों ने अवैध तरीके से कितनी संपत्ति बनाई है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714