
तलवाड़ा-क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी होशियारपुर रविंदर सिंह गिल्ल ने सडक़ सुरक्षा के चलते सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल के निर्देशानुसार एक इन्फोरसमेंट अभियान के तहत चलाए गए। अभियान के दौरान 21 ओवरलोड वाहनों, आठ गलत पार्किग, तीन ओवर हाईट, ओवर लैन्थ, दो वाहनों का ज्यादा लंबाई में लोहे लोड करने, ओवरलोडिड ईटों से लदे एक ट्रक के चालान किए गए। इस दौरान वाहन चालकों व वाहन मालिकों को चेतावनी दी गई कि वे सडक़ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें अन्यथा आने वाले दिनों में इन्फोरसमेंट अभियान के दौरान ट्रैफिक नियमों की पालना न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान आरटी, रविंद्र गिल्ल ने बताया कि इस क्षेत्र में उन का यह 10वां दौरा है, लेकिन भविष्य में भी वह इस तरह से दौरे करते रहेंगे।
इस दौरान आरटी, रविंद्र गिल्ल ने वाहन चालकों व सहचालकों से अपील की कि वह अपने वाहनों के सभी तरह के जरूरी दस्तावेजों को अपने साथ लेकर के चलें। इस दौरान उन्होंने बताया कि ओवरलोडिड व ओवर हाईटे के किए 32 वाहनों के चालानों से करीब 7,74,000 लाख रूपए के करीब जुर्मना बसूला जाएगा। उन्होंने ओवरलोडिड ट्रक चालकों को चेताया कि यदि उन्होंने ट्रैफिक नियमों का भविष्य में पालन नहीं किया गया, तो वह इसी प्रकार से उन के वाहनों के चालान काटे जाऐंगे। इस मौके पर रविंदर सिंह गिल्ल क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के साथ अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित हुए। साथ ही साथ चालकों को सुरक्षा नियमों का पालन करने को कहा नहीं तो आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714