कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति कभी स्वीकार नहीं करेंगे लोग

नई दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की जीत का विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के देशभक्त लोग कांग्रेस की विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति को कभी-भी स्वीकार नहीं करेंगे। पिछले 10 साल में भाजपा ने हरियाणा के लोगों के जीवन को समृद्ध बनाने के लिए लगातार काम किया है। पीएम मोदी ने हरियाणा विधानसभा में चुनाव प्रचार थमने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सिलसिलेवार तरीके से एक के बाद एक कई ट्वीट किए और कांग्रेस पर निशाना साधा।
पीएम ने कहा कि हरियाणा की जनता-जनार्दन जानती है कि कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार, जातिवाद, सांप्रदायिकता और भाई-भतीजावाद की गारंटी है। बापू-बेटे की राजनीति का मूल उद्देश्य सिर्फ स्वार्थ है। कांग्रेस यानी दलाल और दामाद का सिंडिकेट… लोग आज हिमाचल से कर्नाटक तक कांग्रेस सरकारों की विफलता भी देख रहे हैं। कांग्रेस की नीतियां, लोगों को तबाह करती हैं, इसलिए हरियाणा के लोग कांग्रेस को बिलकुल नहीं चाहते हैं। हरियाणा की जनता यह जानती हैं कि कांग्रेस कभी स्थिर सरकार नहीं दे सकती। हरियाणा के लोग देख रहे हैं कि कैसे कांग्रेस के नेता आपस में लड़ रहे हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714