
फ़िरोज़पुर, 13 अगस्त 2024:
लीवर की बीमारी हेपेटाइटिस बी और सी एक जानलेवा बीमारी है। इस बीमारी का समय पर इलाज करके इंसान की जान बचाई जा सकती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेपेटाइटिस से पीड़ितों को निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं निःशुल्क दवाएँ भी उपलब्ध करायी जा रही हैं। यह अभिव्यक्ति सिविल सर्जन डाॅ. राजविंदर कौर ने किया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
इस अवसर पर डाॅ. राजविंदर कौर ने कहा कि 2030 तक इस जानलेवा बीमारी को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है और इसलिए लोगों को जागरूक होना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में दूषित पानी, दूषित फल एवं सब्जियों के सेवन तथा बिना हाथ धोये भोजन करने वालों द्वारा मानव शरीर में हेपेटाइटिस ए एवं ई रोग फैलता है। उन्होंने कहा कि हेपेटाइटिस बी और सी जानलेवा है और इसके लक्षण दिखने पर तुरंत इलाज कराना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हेपेटाइटिस सी की दवा बहुत महंगी होती थी, जिसके कारण कभी-कभी मरीज दवा नहीं ले पाते थे, जिसके कारण कभी-कभी मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती थी। उन्होंने कहा कि प्रसव के तुरंत बाद 24 घंटे के अंदर नवजात को हेपेटाइटिस का टीका अवश्य लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हुनान पंजाब के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में हेपेटाइटिस सी से पीड़ित मरीजों की विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मुफ्त जांच की जा रही है और दवाएं भी दी जा रही हैं ताकि मरीज लगातार दवा का प्रयोग करके अपनी जान बचा सके।
जिला महामारी विशेषज्ञ डाॅ. युवराज नारंग ने कहा कि अलग-अलग मरीजों पर एक ही सिरिंज का इस्तेमाल करना, शरीर के किसी भी हिस्से पर टैटू बनवाना, शेविंग रेजर और टूथब्रश का एक-दूसरे से अदल-बदल कर इस्तेमाल करना और सुरक्षित खून का इस्तेमाल न करना या सुरक्षित यौन संबंध न बनाने से यह बीमारी फैलती है उन्होंने कहा कि इन सावधानियों को अपनाकर व्यक्ति न केवल हेपेटाइटिस सी जैसी बीमारी से बच सकता है, बल्कि कई अन्य भयानक बीमारियों को फैलने से भी बचा रह सकता है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
 
				
 
						





Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714