
दिल्ली। चंडीगढ़ के बाद अब दिल्ली में धमाका हुआ है, जिससे लोगों में दहशत फैल गई है। धमाका दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में हुआ है। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना से संबंधित जानकारी जुटाई जा रही है। दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक विस्फोट सुबह पौने 12 बजे के करीब हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जनता से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें। मौके पर सफेद पाउडर जैसी बिखरी चीज़ मिली है। फिलहाल पुलिस सारी जानकारी जुटा रही है। गौरतलब है कि गत दिनों चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित डिओरा क्लब के बाहर विस्फोट हुआ था। सूत्रों के अनुसार क्लब के ही एक पार्टनर युवक अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि राउंडअप किया गया युवक आरोपी युवक एक एएसआई का बेटा है और उसने कुछ दिन पहले क्लब के एक अन्य संचालक को धमकियां दी थी। जानकारी अनुसार आरोपी युवक को क्राइम ब्रांच में ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
चंडीगढ़ में किसने करवाया था ब्लास्ट
पूछताछ में सामने आया है कि अर्जुन पटियाला के निखिल चौधरी को हर माह फोन करके 50 हजार से एक लाख रुपए तक की डिमांड करता था।सोमवार रात को सेक्टर-26 स्थित डेयोरा और सेवले क्लब के बाहर बाइक पर आए दो युवक विस्फोट करके मौके से फरार हो गए थे। धमाके से क्लब के सभी शीशे चटक गए थे। इसके बाद मंगलवार को लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने इस बम ब्लॉस्ट की जिम्मेदारी ली थी। फेसबुक पर एक पोस्ट अपलोड करके लिखा है कि चंडीगढ़ में हुए बम ब्लॉस्ट हमने करवाया है। इसके बाद जांच टीमें इस घटना को फिरौती मांगने के अलावा आतंकी गतिविधियों से भी जोडक़र देख रही थी। जिस जगह यह ब्लास्ट हुए हैं, यूटी पुलिस का आप्रेशन सेल व सेक्टर-26 थाना घटनास्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर ही स्थित है। पुलिस मामले को लेकर गंभीरता से हर पहलू से जांच कर रही है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714